झूठ यथार्थ का,
यथार्थ अतीत का
अतीत स्वप्न का।
कल्पना सत्य की,
सत्य कलम कि,
कलम पैसों कि,
पैसे स्वप्न के।
भूख शौहरत की,
शौहरत असत्य का,
असत्य मेरा,
और मैं,
स्वप्न का।
झूठ यथार्थ का,
यथार्थ अतीत का
अतीत स्वप्न का।
कल्पना सत्य की,
सत्य कलम कि,
कलम पैसों कि,
पैसे स्वप्न के।
भूख शौहरत की,
शौहरत असत्य का,
असत्य मेरा,
और मैं,
स्वप्न का।